साकार रूप लेने लगा है पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी का कमल सरोवर का सपना

रिपोर्ट_देवेंद्र प्रताप सिंह

संवादाता,सुल्तानपुर

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।लंभुआ विधानसभा में पानी से भरी लबालब झील व तालाब उसमें खिले हुए कमल के फूल , तालाब में अठखेलियां खेलते देसी व विदेशी पक्षियों की भरमार व चहचहाहट का शोर, चारों ओर वन्य संपदा की हरियाली किसी का भी मन मोह ले । दो वर्ष पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी की निगाहों ने प्राकृतिक सौंदर्य की इन विरासतो को सहेजने का सपना देखा । क्षेत्र के 3 तालाबों को कमल सरोवर के रूप में विकसित करने का सपना हकीकत में बदलने निकल पड़े । देवमणि ने बड़ी योजना बना सीडीओ को पत्र लिखकर क्षेत्र के बालमपुर मीरानपुर व कैथापुर की झील व तालाब को कमल सरोवर के रूप में बदलने के लिए पत्र लिखा । 

शासन व सरकार में उनकी पैरवी सफल रही आज लंभुआ विधानसभा में कमल सरोवर अपने वास्तविक रूप को पाने के लिए प्रगति मार्ग पर है । मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स भी इसे अपने लिए ड्रीम प्रोजेक्ट मानते हैं । बाकायदा उन्होंने इस पर विधिवत अध्ययन करते हुए इसको सजाने की विस्तृत कार्य योजना तैयार की है । मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी इनके कार्यों को देख कर प्रशंसा कर चुके हैं । विधानसभा वासियों को सुंदर सुसज्जित हरा-भरा कमल सरोवर जल्द ही मिलने वाला है । 

जो क्षेत्र वासियों के लिए पर्यटन और सैर सपाटे का मुख्य आकर्षण होगा । कमल सरोवर में बाकायदा इंटरलॉकिंग कर पटरिया बनाई जा रही है । वहां सैलानियों के लिए शेड बनाए जा रहे हैं। यही नहीं बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जा रही है । पीने के पानी व प्रशासन के भी इंतजाम किए जा रहे हैं । इलाके के लोग पूर्व विधायक देवमणि व भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक गिनाते हुए विकास के इस आयाम की प्रशंसा कर रहे हैं ।