रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।राजस्व विभाग की टीम ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र के विसांवा गांव निवासी राम करन यादव पुत्र राम प्रसाद,विजय पाल रैदास पुत्र खेलारे,कर्मपति पत्नी सुशील कुमार,राहुल पुत्र राजकरन,फूलचन्द्र पुत्र देवराज व पप्पू पुत्र राम अनुज को पट्टे की भूमि पर कब्जा दिला दिया,सभी भूमिहीन है। पट्टे की जमीन गांव के ही दबंग के कब्जे में थी। पट्टा धारकों ने कब्जा दिलवाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई थी।
बल्दीराय उप जिलाधिकारी वंदना पांडे निर्देश पर राजस्व निरीक्षक पीपर गांव कुंवर बहादुर यादव ने हल्का लेखपाल रामजीत तिवारी,धर्मराज गुप्ता,रामयज्ञ यादव,राम बहादुर,बासुदेव तिवारी,राघव राम यादव,नन्द किशोर व वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर भूमि पर कब्जा दिला दिया। सभी पट्टा धारकों को 2020 में आवासीय पट्टा हुआ था।यह सभी पट्टा धारक पट्टे की भूमि पर कब्जा नहीं पा रहे थे।जिस पर राजस्व विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुचकर कब्जा दिलवाया।