रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना करौदीकला पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 1. नेमचन्द्र पुत्र हरीलाल नि0 ग्राम पटना पवारो पट्टी थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित गैगस्टर केस 80/12 व मु0अ0सं0 77/07 धारा 3(1) यू0पी0 गैगस्टर एक्ट व 504/506 भादवि तथा 2. कतवारू पुत्र जगन्नाथ नि0 ग्राम पाकड़पुर बंजारी थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 79/87 धारा 323/325/504 भादवि थाना करौदीकला सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
वही थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 259/22 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 1. मनोज कुमार यादव सुत रामसिंह यादव निवासी ग्राम पूरे विलखरिया मजरे दुलारीनगर थाना कमरौली जनपद अमेठी को घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो वाहन संख्या यू0पी0 32 एल के 0629, चोरी का 35 लीटर डीजल व चोरी का डीजल विक्री का 5110 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । और वही थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 2 नफर अभियुक्त गण 1. बरसाती उर्फ शान मोहम्मद पुत्र छोट्टन निवासी ग्राम धरावाँ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 36 वर्ष 2. असलम खान उर्फ कल्लू पुत्र असालत खान निवासी ग्राम धरावाँ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 52 वर्ष को ग्राम धरावाँ में खुदायी की विशाल खंदी में थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणो के पास से एक राशि गाय, लकड़ी का ठीहा, चापड़, पालीथीन, तराजू बाट अन्तर्गत धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 372/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम 1. बरसाती उर्फ शान मोहम्मद पुत्र छोट्टन निवासी ग्राम धरावाँ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 2. असलम खान उर्फ कल्लू पुत्र असालत खान निवासी ग्राम धरावाँ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर व मु0अ0सं0 373/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से संबन्धित अभि0 बरसाती उर्फ शान मोहम्मद पुत्र छोट्टन निवासी ग्राम धरावाँ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पंजीकृत किया गया । अभियुक्त गणो को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया।वही एक तरफ थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा वाँछित अपराधी मय पीकप वाहन से 5 अदद गौवंश मय अभियुक्त के गिरफ्तार किया गया जिन्हे निर्दयता पूर्वक पिकप वाहन मे रस्सियो से बाधा गया था, जो गोवध के लिये ले जाया जा रहा था। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 408/2022 धारा 305ए/8 उ0प्र0गोवध निवा0 अधि व 11/12 पशु क्रूरता अधि बनाम - 1. रवि यादव पुत्र स्व0 रामयश यादव नि0 उतुरी थाना को0देहात सुल्तानपुर 2. विनीत कुमार पुत्र राम लौट नि0 उतुरी थाना- को0देहात सुल्तानपुर 3. दीपक पुत्र दिलीप नि0-उतुरी थाना- को0देहात सुल्तानपुर पंजीकृत किया गया। थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 724/10 धारा 3(1)यू0पी0जी0 एक्ट से सम्बन्धित अभि0 मो0 जहाँगीर पुत्र अब्दुल वहीद नि0 बजेठी थाना को0देहात सुलतानपुरको नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया।थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 280/22 धारा 323/304 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.विशाल उर्फ विश्वास, 2. मुकेश कुमार, 3. विकास पुत्रगण सिकन्दर नि0गण उमरी थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को मुखबिर की निशादेही पर ग्राम उमरी मे स्थित सरकारी टयूबेल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
थाना करौदीकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 195/2019 धारा 363/366 भादवि से संबंधित पीडिता/अपहृता को सकुशल बरामद किया गया, जो कि पिछले 03 वर्षो से बरामद नही हो पायी थी।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कादीपुर से 01, थाना चाँदा से 02, थाना कुडवार से 01, कुल 04 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।