रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा प्राथमिक विद्यालय मामपुर विकास खंड लंभुआ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सरोज, सहायक अध्यापक, श्रीमती रश्मि एवं सत्येन्द्र कुमार मिश्र, शिक्षा मित्र श्रीमती अनिता एवं श्रीमती शोभिता उपस्थित पायी गयी तथा विद्यालय में शिक्षण कार्य गतिमान था।
सभी कक्षाओं की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमे कुल पंजीकृत 70 बच्चो के सापेक्ष 47 बच्चे उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा अवगत कराया गया की मध्यान भोजन में आज तहरी दिया गया है। मौके पर ही तहरी को चख कर परीक्षण किया गया, जो संतोषजनक पाया गया। विद्यालय परिसर में एक जर्जर बरामदा पाया गया।जिसे नियमानुसार ध्वस्तीकरण कराने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ विद्यालय की रंगाई पुताई किये जाने तथा विद्यालय परिसर में स्थित शौचालय की नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये।