चित्रकला प्रतियोगिता में शशांक पहले स्थान पर

रिपोर्ट_अर्चना नारायण

संवादाता, सुल्तानपुर

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल गनापुर के संस्थापक डॉ.आलोक श्रीवास्तव के प्रथम पुण्यतिथि पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल व श्री शंकराचार्य इंटर कॉलेज बल्दीराय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शशांक प्रथम,अली अहमद द्वितीय व अक्षित तीसरे ने स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एसडीएम बंदना पांडे व विशिष्ट अतिथि सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी ने चित्रकला में प्रतिभाग करने वाले सभी समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा हर वर्ग से प्रथम,द्वितीय,तृतीय, विजेताओं को तथा 40 अच्छे प्रतियोगी विद्यार्थियों को स्कूल बैग उपहार के स्वरूप में दिया।

संस्थापक की पत्नी श्रीमती रिगजिन श्रीवास्तव,पवन श्रीवास्तव,राम कुमार श्रीवास्तव,शिवम श्रीवास्तव,अब्दुल कलाम ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया।कार्यक्रम में इस मौके पर डॉक्टर जहीर,कृष्णानंद पांडे,जुगल किशोर तराई,अमर सिंह ,कमला प्रसाद ,मुकेश शुक्ला,मोनू श्रीवास्तव ,पंकज श्रीवास्तव,अरविंद पांडे,उबेद,अरुण,कृष्णा मौर्य,प्रज्ञा शुक्ला,शुभम सिंह एवं संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।निर्णायक की भूमिका शिवम श्रीवास्तव एवं विनोद त्रिपाठी ने निभाई।