मोईन के हत्यारों को गिरफ्तार करो परिजनों को इंसाफ दो के नारे के साथ सड़क पर उतरी अंबेडकर सेना, एसपी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुरl 24 दिन बीत जाने के बाद भी टेंपो चालक गरीब मोइन अहमद को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज मोईन के परिजनों ने अंबेडकर सेना के बैनर तले सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया वी वांट जस्टिस और हत्यारों को गिरफ्तार करो का नारा लगाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे वहां पर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके उन्हें 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सुबह 10:00 बजे शहर के तिकोनिया पार्क में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम और दलित समाज की महिलाएं बच्चे और पुरुष इकट्ठा हुए हाथ में मोइन के हत्यारों को गिरफ्तार करो और घरवालों को इंसाफ दिए जाने की मांग का बैनर लिए नारा लगाते हुए शहर की सड़कों पर अंबेडकर सेना के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया ।

धरने की खबर पाकर पुलिस प्रशासन और एलआईयू की टीम पहले से चौकन्ना थी एसपी कार्यालय पहुंचने पर अंबेडकर सेना के पूर्वांचल प्रभारी अजय कुमार बौद्ध से सीओ सिटी और नगर कोतवाल ने ज्ञापन मांगा लेकिन नगर कोतवाल से नाराज महिलाओं और पुरुषों ने उन्हें ज्ञापन देने से इनकार कर दिया एसपी गेट के सामने काफी देर तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगते रहे बाद में पुलिस कप्तान से अंबेडकर सेना के पूर्वांचल प्रभारी और मोईन के परिजनों को मिलवाया गया मोइन के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि मोईन के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए फरार चल रहे हत्यारों के खिलाफ अदालत से एनबीडब्ल्यू लिया जाए वादी मुकदमा शस्त्र लाइसेंस दिया जाए और नगर कोतवाल से इस मुकदमे की जांच छीन कर किसी दूसरे को इस मुकदमे की जांच सौंपी जाए।

 पुलिस अधीक्षक ने अंबेडकर सेना के पदाधिकारियों और मोईन के परिजनों को आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के अंदर मोईन के हत्यारे जो पुलिस की पकड़ से दूर है उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा और आप लोगों को अदालत से जल्द से जल्द इंसाफ दिलाया जाएगा पुलिस अधीक्षक से आश्वासन मिलने के बाद अंबेडकर सेना ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे मौजूद रहे