रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर ।04 अगस्त जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत दूबेपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के शिक्षण ज्ञान को परखा गया तथा शिक्षण ज्ञान की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई को भी देखा तथा नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कक्षा में छात्रों की अधिक संख्या होने के कारण एक अतिरिक्त कक्ष बनाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर तक जाने के लिये रास्ता निर्माण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।तत्पश्चात ग्राम पंचायत दूबेपुर में निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द पाया गया, क्योंकि आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने का समय 8ः00 से बजे 12ः00 तक है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन एक साथ हो सके इसके लिये उन्होंने एक अतिरिक्त कक्ष बगल में बनाये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर संदीप सिंह, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमेल, सचिव ग्राम पंचायत मन्नू कुमार, लक्ष्मण राम, रवि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सहित आदि उपस्थित रहे।