KNIPSS में एनएसएस के बैनर तले छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा लगाने के लिये किया गया प्रेरित

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।जिले के कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थानमें आज राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले उपस्थित छात्र/छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया गया । इस कार्यक्रम में एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ आर पी मिश्र नें उपस्थित छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष सम्पूर्ण देश "आजादी का अमृत महोत्सव " मना रहा है। डॉ॰ मिश्र नें इस वर्ष के स्वतंत्रता उत्सव पर सभी छात्र/छात्राओं को राष्ट्र के सम्मान में अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इस वर्ष के स्वतंत्रता उत्सव पर राष्ट्र के प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने के लिए आह्वान किया है। 

इसी को रेखांकित करते हुए कार्यक्रमाधिकारी डॉ॰ एस एन त्रिपाठी नें उपस्थित छात्र/छात्राओं को राष्ट्रध्वज का इतिहास व इसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा बताया कि सभी छात्र/ छात्राएं, अपने परिवार के साथ साथ अपने ग्राम व मुहल्ले वासियों को भी स्वतंत्रता उत्सव के उपलक्ष्य में घर पर तिरंगा अवश्य फहराने हेतु जागरूक करे व राष्ट्रीय मान- सम्मान में अभिवृद्धि करें। आज के इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रोफेसर पी के सिंह, प्रोफेसर वाई बी सिंह, डॉ॰ ए के वर्मा, डॉ॰ शक्ति सिंह, डॉ॰ पी के रावत, डॉ॰ ओबैद, डॉ॰ वी के श्रीवास्तव, डॉ॰ पी सी तिवारी, डॉ॰ सुरेश यादव, अतुल कुमार वर्मा व रामशब्द आदि उपस्थित रहे।