रिपोर्ट_अर्चना नारायण
संवादाता, सुल्तानपुर
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जनपद के स्थानीय कुड़वार कस्बा के मां गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा राज घाट पर संध्या आरती का आयोजन किया गया।आपको बताते चलें कि क्षेत्र के लोगों के सुख शांति अमन चैन,शुद्ध पर्यावरण की कामना करते हुए गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मां गोमती स्थित कुड़वार राज घाट कुड़वार पर गोमती माता की आरती रविवार संध्या बेला में सकुशल संपन्न हुई।जानकारी देते हुए हमारी न्यूज टीम को समाजसेवी आशीष अग्रहरि ने बताया कि यह मां गोमती तट पर संध्या आरती बीते 4वर्षों से अनवरत की जाती रही है।गोमती आरती में मुख्य रूप से राजेश अग्रहरी, प्रेमचंद अग्रहरी,सुल्तान फैशन,उमेद सिंह,रामचंद्र मौर्य,धर्मेंद्र सिंह,प्रधान नरेंद्र मौर्य,धर्म चंद्र अग्रहरी,धर्मेंद्र तिवारी (पत्रकार),रामदयाल अग्रहरी, आशीष कुमार अग्रहरि समेत कई लोग संध्या बेला आरती में शामिल हुए।