रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा लम्भुआ ,कादीपुर, जयसिंहपुर तथा बल्दीराय सर्किल के थानो की गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में महोदय द्वारा आगामी त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने, थाने पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतो, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रो के गुणवत्तापूर्ण एवं समयवधि में निस्तारण तथा महिला सम्बधी अपराधो पर कठोर कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
साथ ही महोदय द्वारा ग्राम चौकीदारो की भी गोष्ठी कर सुरक्षा/निगरानी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा महिला हेल्प डेक्स / महिला बीट कर्मचारियों को अपने क्षेत्र के ग्रामों/बीट में जाकर एवं महिलाओं/बालिकाओं की प्राप्त शिकायत को प्राथमिकता देते हुए तत्काल निराकरण हेतु तथा विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर 102,108,112,1090,1076 व 1930 के बारे में जागरुक करने तथा एण्टीरोमियों अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर व बल्दीराय सर्किल, लम्भुआ सर्किल, कादीपुर सर्किल, जयसिंहपुर सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे है ।