स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत संचालित सोलर चर्खा हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई तक करें आवेदन

 रिपोर्ट_देवेंद्र प्रताप सिंह

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क   

सुलतानपुर ।28 जुलाई जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश ने बताया कि योजनाधिकारी खादी अनुभाग उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत संचालित सोलर चर्खा प्रशिक्षण एवं वितरण योजना में गत वर्ष की भाॅति वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1000 चयनित कत्तिनों को प्रशिक्षणोपरान्त सोलर चर्खे वितरित किया जाना प्रस्तावित है, जिसके के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई, 2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कला भवन निकट डीएम आवास सुलतानपुर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता जाति प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा निर्गत, फोटो साथ 30 जुलाई, 2022 को सायं 05 बजे तक जिला कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।