आगामी त्यौहार मोहर्रम और रक्षा बंधन को देखते हुए पुलिस चौकी मे हुई पीस पार्टी की मीटिंग संपन्न

रिपोर्ट_अफतार अहमद क्राइम ब्यूरो चीफ सदर

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।जनपद में आगामी त्यौहार मोहर्रम और रक्षाबंधन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने की जनता के साथ पीस पार्टी की मीटिंग गौरतलब है की आगामी नौ अगस्त को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा इसी सिलसिले में शाहगंज चौकी में एक बैठक पीस पार्टी की बुलाई गई थी। जिसमें शहर के हिंदू मुस्लिम दोनो पक्ष के मानिंद और ज़िम्मेदार लोग शामिल हुए। प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी, सी ओ सिटी, कोतवाली निरीक्षक एवं अन्य ज़िम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य रूप से इस बात पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया कि जनपद के सभी त्यौहार आपस में मिलजुलकर मनाएं जाए। एक दूसरे का सहयोग करें। नगर कोतवाल ने अपना मोबाइल नम्बर जनता को दिया और कहा की अगर त्यौहार के समय किसी चीज की कमी दिखे आप तुरंत हमे बताए हम समस्या का निवारण करेंगे

बैठक में शामिल लोगों ने मांग रखी कि मोहर्रम के दिन सभी स्थानों पर बिजली, सफाई, पानी एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। जहां पर बिजली के तार ढीले हों या बिजली खराब हो उसे तुरंत दुरुस्त करने की मांग रखी गई।प्रशासन ने आश्वासन दिया की आगामी त्यौहार से पहले सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेगी ।