रिपोर्ट_अर्चना नारायण
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के और मंडल के कद्दावर अधिवक्ता वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय प्रेम नाथ पांडे के निधन के बाद कांग्रेसियों में शोक व्याप्त है । पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव वह उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने स्वर्गीय श्री पांडे के परिजनों को शोक संदेश भेजा । शनिवार को उनके पार्किंसगंज स्थित आवास पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा कांग्रेसियों के साथ प्रियंका गांधी का भेजा शोक पत्र लेकर पहुंचे ।
आवास पर उनके पुत्र इंजीनियर वैभव पांडे को कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी का भेजा शोक पत्र सौंपा । यहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने इस दुखद घड़ी में पूरी पार्टी को परिवारी जनों के साथ खड़े होने की बात कही जिले के सभी कांग्रेसियों की ओर से उनके साथ हमेशा खड़े रहने का संकल्प दोहराया । शोक संवेदना प्रकट करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल पद्माकर सिंह , अपरबल सिंह, महेश मिश्र, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मदन तिवारी, अमित सिंह, विजयपाल, रामलौट यादव, सभासद राजदेव शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे ।