एमडब्ल्यूओ की प्रांतीय कमेटी ने राहुल शर्मा की निर्मम हत्या पर परिवारजनों के साथ बांटा दुख

 रिपोर्ट_जय प्रकाश

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।जनपद में आज महापदमननद वेलफेयर आर्गेनाइजेशन (MWO की ) प्रांतीय कमेटी ने मृतक राहुल शर्मा की निर्मम हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिला अधिकारी सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश ) के द्वारा नामित ज्ञापन सौंपा जिसमे संगठन ने मृतक परिवार के प्रति पाच मांग रखी है पहली मृतक राहुल शर्मा के हत्यारो को गिरफ्तार कर जेल भेजे दूसरी उत्तर प्रदेश सरकार मृतक के परिजन को बीस लाख रुपये की आथिर्क सहयोग राशि देने की कृपा करे तीसरी मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी योग्यता के आधार पर दे चौथी भूमि प्रबंधन समिति के द्वारा मृतक के परिजन को एक हेक्टेयर जमीन का पट्टा किया जाए ।

पांचवी जान माल की रक्षा हेतु एक शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाए । तीन दिन से गायब राहुल की हत्या की आशका जताई थी परिवारवालों ने जिसके 3 दिन बाद राहुल की लाश मिली थी गौरतलब है की जनपद के थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत कामता गंज बाजार में जनसुविधा केंद चलाने वाला राहुल शर्मा दुकान बंद करने के बाद घर नही पहुंचने के 24 घंटे इंतजार के बाद देर शाम कोतवाली में सूचना दी गई थी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस सूचना के 2 घंटे के अंदर कोतवाली देहात पुलिस की तत्परता से मोबाइल व चाभी लगी बाइक असरोगा टोल प्लाजा से बरामद हुआ।

लेकिन जनसुविधा संचालक राहुल शर्मा का पता नहीं चला।गांव व बाजार वासियों के मुताबिक अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी इसके 3 दिन बाद पुलिस प्रशासन को छतौना कला के जंगलों में एक अज्ञात शव बरामद हुआ जिसकी पहचान परिवार जनों ने राहुल शर्मा के रूप में की गौरतलब है कि गुरुवार की शाम 3:00 बजे मिली लाश की पहचान हो गई अंदेशा जताया जा रहा है था कि बदमाशों ने अपहरण कर कोतवाली देहात के भर्तीपुर निवासी राहुल शर्मा उम्र 28 गला घोट कर उसके शव को ठिकाने लगाने जंगल में फेंक दिया शव को चांदा थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच की थी ।

इसकी सूचना कोतवाली देहात को दी राहुल शर्मा ने घटना के दिन बैंक ऑफ बड़ौदा की कामतागंज शाखा से दो बार सवा लाख 75 हजार सहित करीब ₹200000 की निकासी की थी उस दिन करीब ₹5000 सेंटर में वितरित किया था इस प्रकार उसके पास करीब सवा लाख रुपए मौजूद थे संभावना जताई जा रही है कि पैसों की लूट के लिए राहुल की हत्या की गई देहात थाना अध्यक्ष सुनील पांडे ने बताया कि पुलिस हर बिंदु की जांच पड़ताल कर रही है घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सहित पुलिस प्रशासन से टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई थी

आज एमडब्ल्यू ओ इस दुखद घटना मे शामिल होने वाले सभी सम्मानित संगठन के पदाधिकारियो / कायॅकताओ को तथा सम्मानित जनता प्रांतीय महासचिव एवम् जिला प्रभारी सुल्तानपुर एम डब्ल्यू ओ (उत्तर प्रदेश ) मौजूद रहे