रिपोर्ट_ प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। जिले में आए दिन चोरियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन नकेल कसने में नाकाम दिख रही है वही जिले के एक परिवार जब वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था तभी घर पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया आपको बता दें कि पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर के निवासी जयराम वर्मा जब रात को भोजन के बाद सो रहे थे देर रात उनके घर जीने के रास्ते चोर घुस गए कमरे में रखे बक्से अलमारी और अटैची का ताला तोड़कर चोर 15 जोड़ी चांदी के पायल ,तीन सोने की चेन ,10 अंगूठी, दो हार ,3 झुमकी की 5 जोड़ी बाला ,4 सुई धागा ,3 मंगलसूत्र, 3 नथिया ,एक करधन ,तीन मांग टीका ,10 जोड़ी बिछुआ और एक लाख कैश उड़ा ले गए ।
पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि 2 लोगों को छोड़कर घर के बाकी सदस्य वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बाहर गए हुए थे इसी बीच गांव में चोरों ने संतोष पांडे के घर में भी दस्तक दी यहां भी चोर छत के रास्ते घर में घुसकर अलमारी का लॉक तोड़ चोर सोने की दो मुहर, चांदी के 40 सिक्के ,तीन चांदी की करधन ,2 जोड़ी पाजेब व अन्य आभूषण के साथ पांच से दस हजार की नगदी उठा ले गए दोनों परिवार के लोगों को उक्त चोरी की जानकारी सुबह नींद से जागने के बाद हुई थाना अध्यक्ष गोसाईगंज संदीप कुमार उक्त चोरी की जानकारी पाते ही फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित का बयान लिया और घटना की जांच पड़ताल में लग गए पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने घटना की जांच केस दर्ज कर शुरू कर दी गई है ।