पुलिस द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते दो अभियुक्त गिरफ्तार मोटर साइकिल व 5400 रु बरामद

 रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क


पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ सतीश चन्द्र शुक्ला के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो तथा वांछित अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध ,व्यक्ति वाहन ,तलाश वाँछित अपराधी में मुखबिर की सूचना पर 1. सन्दीप यादव उर्फ सोनू पुत्र कन्हैया यादव निवासी पयागीपुर थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर 2. स्वामीनाथ पुत्र राम समुझ निवासी लाला का पुरवा थाना पीपरपुर अमेठी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व कुल 5400 रुपये बरामद हुआ ।विदित हो कि थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सिराज कान्सट्रक्शन व सिराज पाइप फैक्ट्री बहृद ग्राम प्यारे पट्टी निकट भुल्की चौराहा से कम्प्रेशर मशीन आदि व महानपुर से फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि चोरी किया गया था अभियुक्तगण के पास से बरामद मो0सा0 का नंबर प्लेट बदलकर कूट रचित नम्बर का असली के रूप में प्रयोग करने पर धारा 411/413/465/468/471 IPC पंजीकृत किया गया । अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का पहले से ही आपराधिक इतिहास है आपराधिक इतिहास अभि0 सन्दीप उर्फ सोनू यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी ग्राम पयागीपुर थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर का है जिसपर पहले से ही 1. मु0अ0सं0-219/18 धारा -380/457 भादवि0 को0 नगर सुलतानपुर 2. मु0अ0सं0-221/18 धारा -380/457 भादवि0 को0 नगर सुलतानपुर 3. मु0अ0सं0-223/18 धारा -380/457 भादवि0 को0 नगर सुलतानपुर 4. मु0अ0सं0-1035/21 धारा -60 आबकारी अधि0 को0 नगर सुलतानपुर 5. मु0अ0सं0-342/22 धारा -380 भादवि0 को0 नगर सुलतानपुर 6. मु0अ0सं0-358/22 धारा -457/380 भादवि0 को0 देहात सुलतानपुर 7. मु0अ0सं0-362/22 धारा -411/413/465/468/471 भादवि0 को0 देहात सुलतानपुर 8. मु0अ0सं0-636/22 धारा -380 भादवि0 को0 नगर सुलतानपुर मैं रजिस्टर है वही आपराधिक इतिहास अभि0 स्वामीनाथ पुत्र रामसमुझ निवासी लाला का पुरवा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी 1. मु0अ0सं0-133/19 धारा -457/380 भादवि0 पीपरपुर, अमेठी 2. मु0अ0सं0342/22 धारा -380 भादवि0 को0 देहात सुलतानपुर 3. मु0अ0सं0-358/22 धारा -457/380 भादवि0 को0 देहात सुलतानपुर 4. मु0अ0सं0--362/22 धारा 411/413/465/468/471 भादवि0 को0 देहात सुलतानपुर 5. 636/22 380 भादवि0 को0 नगर सुलतानपुर चल रहे है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–

उ0नि0 अब्दुल कादिर खान

उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर

का0 वीरेन्द्र कुमार

का0 अजीत गौड़