रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० सर्वेश कुमार ने कारगिल विजय दिवस की पृष्ठभूमि और उसके भूसामरिक महत्त्व पर विस्तार से बताया। विभागाध्यक्ष संस्कृत डॉ. वंदना सिंह ने हमारे देश के सैनिकों की चुनौतियों और कारगिल में शहीद वीर सपूतों की चर्चा करते हुए लोगों को राष्ट्र सेवा हेतु निःस्वार्थ भावना से लगे रहने हेतु प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान श्रीमती रंजना सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की क्षेत्रीय अखंडता और सम्प्रभुता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद किया।इस कार्यक्रम में 170 से अधिक छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा आकांक्षा पाण्डेय, सचिन, दीक्षा, रोली यादव आदि छात्रों ने देशभक्ति गीत गाये और अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अन्त में विधि विभागाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।आज के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्थान के प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो0 राधेश्याम सिंह, उप प्राचार्य प्रो0 सुशील सिंह, प्रो0 किरन सिंह व प्रो. प्रतिमा सिंह ने आयोजक मण्डल व छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ प्रेषित की।