बार एसोसिएशन सुलतानपुर अध्यक्ष बने गिरजा प्रसाद शुक्ल

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुलतानपुर। बार एसोसिएशन के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर गिरजा प्रसाद शुक्ल व महासचिव पद पर समरजीत सिंह को विजय मिली है । बार एसोसिएशन सुलतानपुर की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए गुरुवार को मतदान सम्पन्न हो गया जिसमे कुल 91 फीसदी अधिवक्ताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । बार महासचिव हेमंत कुमार मिश्र ने बताया गुरुवार को मतदान के लिए छ: बूथ थे । जिसमे बूथ नम्बर एक पर 269 वोट ,बूथ नम्बर दो पर 288 वोट ,बूथ नम्बर तीन पर 274 ,बूथ नंबर चार पर 274 ,बूथ नंबर पांच पर 269 ,बूथ नंबर छ: पर 272 वोट पडे।कुल मिलाकर 1646 वोट सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पडा ।

बताते चले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए 10 वरिष्ठ अधिवक्ताओं के बीच मतदान हुआ। इनमे रणजीत सिंह त्रिशुंडी, गिरजा प्रसाद शुक्ला, अरविंद कुमार पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी,जय प्रकाश त्रिपाठी, सुरेंद्र प्रकाश मिश्र बहुगुणा,द्वारिका प्रसाद द्विवेदी, राजेंद्र प्रताप सिंह, अच्छेराम यादव और राघवेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं ,जिसमे गिरजा प्रसाद शुक्ल ने जीत हासिल की ।महासचिव पद के लिए गिरजा प्रसाद श्रीवास्तव, रमाशंकर पांडेय, समरजीत सिंह, धनंजय द्विवेदी, रिजवान अहमद, राकेश पांडेय, आर्तमणि मिश्र, मदन तिवारी, तेज बहादुर सिंह, रवि प्रकाश पांडेय, सर्वेश कुमार मिश्र, विष्णुकांत पांडेय और व्यास नारायण दुबे के बीच चुनाव हुआ जिसमे समरजीत सिंह विजयी हुए। 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए विद्या भूषण पांडेय,अशोक कुमार पाठक, उमाशंकर गुप्ता,और डीआर सिंह के बीच हुए चुनाव मे डी,आर सिंह ने विजय हासिल की । उपाध्यक्ष पद के लिए चार वकीलों रामकृष्ण मिश्र,वीरेंद्र प्रताप यादव, रवि सिंह और सत्येंद्र कुमार शुक्ला के बीच चुनाव मे सत्येंद्र शुक्ल विजयी रहे ।ट्रेजरार पद के लिए बेलाल अहमद और इंद्र कुमार त्रिपाठी के बीच हुए चुनाव मे इन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बाजी मारी । सह सचिव प्रशासन के लिए संजय शर्मा, अब्दुल रहमान खान के बीच हुए चुनाव मे संजय शर्मा ने बाजी मारी । सचिव खुर्शीद क्लब के लिए सुरेंद्र कुमार कपूर और आशुतोष कुमार पांडे के बीच हुए चुनाव मे आशुतोष पांडेय जीते । 

सह सचिव पुस्तकालय पद के लिए सतीश कुमार उपाध्याय, बृजेश नरायण सिंह के बीच चुनाव मे सतीश उपाध्यायने बाजी मारी । कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए आठ अधिवक्ताओं के बीच चुनाव मे अरविंद पांडे ,प्रतिभा उपाध्याय ,अतुल श्रीवास्तव व दिनेश वर्मा विजयी हुए । वही वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए अशोक कुमार शुक्ला, अनीस अहमद, , देवतादीन निषाद और राम प्रकाश द्विवेदी निर्विरोध जीत चुके है।

बार एसोसिएशन के इस चुनाव मे कुल 1805 वकीलों को मताधिकार प्राप्त था जिसमे कुल 1656 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग किया था ।वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ,अब्बास अहमद खान, राजन शुक्ल, श्रवण पांडेय ,राजेंद्र प्रसाद मिश्र, सुरेश नारायण मिश्र, शिव प्रसाद सिंह ,अंजली आदि ने नये पदाधिकारियो की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पारदर्शी तरीके से बार अधिवक्ताओ के हितो के लिए काम करेगा । अधिवक्ताओ के सुख दुख मे पूरी जिम्मेदारी के साथ बार अपने दायित्वो का निर्वहन करेगा ।दीवानी परिसर मे सफाई पेयजल अधिवक्ताओ के लिए शेड का नवनिर्माण नई जरूरते है ।