झोलाछाप डॉक्टर के कारण हुई मरीज की मौत हुआ मुकदमा आरोपी फरार

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर।जिले के अखंडनगर क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर ने क्लीनिक पर एक मरीज का यूट्रस का ऑपरेशन कर दिया जिसके कारण अत्याधिक खून बह जाने के कारण मरीज की मौत हो गई जिसके बाद परिवार वालों ने हंगामा किया तो आरोपी झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया गौरतलब है की जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बिरईपुर भटपुरा के सभाजीत निषाद अपनी पत्नी उर्मिला देवी जिनका स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नही था पैसे की तंगी के चलते उसने अखंडनगर थाना क्षेत्र के आलापुर निवासी संदीप विश्वकर्मा पुत्र दयाशंकर विश्वकर्मा की थाना क्षेत्र के हरथुआ बभनपुर में स्थित क्लीनिक पर दिखाया जहा झोलाछाप डॉक्टर संदीप ने देखकर बताया कि महिला की यूट्रस में सूजन है और फिर परिवार वालो की रजामंदी के बाद झोलाछाप संदीप ने इलाज शुरू कर दिया।

 बताया जा रहा है कि 22जुलाई की बीती रात जब मरीज उर्मिला की तबियत बिगड़ी तो परिवारीजन उसे लेकर फिर झोलाछाप के पास पहुंचे। सूत्रों के अनुसार परिवार वालो का आरोप है कि जहां उसने क्लीनिक के अंदर फर्श पर लिटाया और यूट्रस का गलत तरीके से ऑपरेशन कर डाला, जिससे मरीज की मौत हो गयी। मौत के बाद परिवार वालों ने हंगामा मचा दिया जिस पर ग्रामीण जमा हो गए। थोड़े ही समय में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस के आने की खबर पाते ही आरोपी डॉ संदीप मौका देख भाग निकला। 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के पति ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जिस पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।वही पुलिस ने धारा 304 में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है लेकिन सवाल यह है की कब तक झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से लोगो को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा इस पर कोई भी सख्त कार्रवाई क्यो नही की जाती