यूपी : पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती, 50 हजार नए सिपाही मिले


लखनऊ


उत्तर प्रदेश में सोमवार का दिन राज्य के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया। अक्टूबर 2018 में शुरू हुई 49,568 सिपाहियों की भर्ती का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। यह यूपी पुलिस में एक बार में अभी तक की सबसे बड़ी भर्ती है। पुरुषों में गाजीपुर के गुलशन कुमार और महिलाओं में हरदोई की अंतिमा सिंह ने टॉप किया है। मेरठ से सबसे ज्यादा 2180 और दूसरे नंबर पर आगरा से 1808 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित सिपाहियों में यूपी के अलावा उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, पंजाब और हरियाणा के भी अभ्यर्थी हैं।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और यूपी पुलिस भर्ती ए‌वं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 49,568 पदों के लिए यूपी के अलावा नौ अन्य राज्यों से 23 लाख महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा के बाद एक लाख 23 हजार अभ्यर्थी बचे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद मेरिट व आरक्षण के आधार पर 49,568 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें 31,360 पद सिविल पुलिस कॉन्स्टेबल के हैं, जिसमें 25,394 पद पुरुष और 5966 पद महिला सिपाही के हैं। पीएसी में सिपाहियों के 18,208 पद हैं।

जल्द शुरू होगी ट्रेनिंग


अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि सिपाहियों की ट्रेनिंग जल्द शुरू करवाई जाएगी। सीएम योगी ने चयनित अभ्यर्थियों और भर्ती बोर्ड को पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया के लिए बधाई दी है।

जल्द होगी 5,623 एसआई की भर्ती


राजकुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर (एसआई) के 5,623 पदों समेत 11,428 पदों पर भर्तियां अलग-अलग स्तर पर प्रस्तावित हैं। इसमें 3,638 पद जेल वार्डर के, 102 पद घुड़सवार पुलिस के और 2,065 पद फायरमैन के हैं। एसआई की भर्तियां जल्द निकाली जाएंगी। गर्मियों में इनकी लिखित परीक्षा करवाई जाएगी और सर्दियों में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।