यूपी बोर्ड / 5 जिलों के 72 केंद्रों की 12 मार्च को दोबारा होगी परीक्षा ,सामूहिक नकल व पेपर आउट होने की मिली थीं शिकायतें


प्रयागराज. 


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 5 जिलों के 72 केंद्रों की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुछ विषयों की परीक्षा दोबारा 12 मार्च को कराने जा रहा है। परीक्षा के दौरान इन केंद्रों से सामूहिक नकल व पेपर आउट होने की शिकायतें मिली थीं। जिला प्रशासन ने भी इन केंद्रों की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति की थी। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने 12 मार्च को सुबह की पाली में 8 से सवा 11 बजे तक एक साथ पुनर्परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। यह परीक्षाएं जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न होंगी। 


यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 मार्च को खत्म हो रही है। नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के लिए सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगवाए थे। बावजूद इसके मऊ, गाजीपुर, बलिया व अलीगढ़ समेत कई जिलों में अनियमितता सामने आई। मऊ, गाजीपुर में इंटरमीडिएट का भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उसके बाद डीएम मऊ ने अपने यहां के 67 केंद्रों की परीक्षा निरस्त करने का आग्रह किया था। जिस पर बोर्ड प्रशासन ने दोबारा परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी किया है। 



यहां निरस्त हुईं परीक्षाएं



  • मऊ में रोल नंबर 06869 से 06935 तक के कुल 67 परीक्षा केंद्रों पर 20 फरवरी को दूसरी पाली में हुई इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा। 

  • गाजीपुर के जयनाथ इंटर कॉलेज खेमपुर में 20 फरवरी को ही दूसरी पाली में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा।

  • बलिया के श्री पचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कालेज बिगही बहुआरा में 20 फरवरी को ही दूसरी पाली में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा।

  • अलीगढ़ के आदर्श जनोद्धार इंटर कालेज बनुपुरा बाढौल में 29 फरवरी को सुबह की पाली में हुई हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा।

  • प्रयागराज के यूपी मेमोरियल इंटर कॉलेज असरावे कला में 26 फरवरी को दूसरी पाली में हुई अंग्रेजी की परीक्षा।

  • प्रयागराज के बचई सिंह सिंगरौरी इंटर कॉलेज चंद्रसेन में 26 फरवरी को दूसरी पाली में हुई अंग्रेजी की परीक्षा।


4.64 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं। इस बार बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट के 25,84,511 छात्र तो हाईस्कूल के 30,20,607 छात्रों ने हिस्सा लिया। कुल 56,07,118 परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए 1 लाख 91 हजार सीसीटीवी लगाए गए। अब तक 233 के विरुद्ध एफआइआर दर्ज हुई है। 398 नकलची पकड़े गए हैं। अब तक कुल 4,64,606 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं।