यूपी -24 घंटे में कोरोनावायरस के 8 संदिग्ध रोगी मिले; आगरा में मास्क की ज्यादा कीमत लेने पर 3 मेडिकल स्टोर सील


लखनऊ


 उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संदिग्ध आठ रोगी बीते 24 घंटे के भीतर सामने आए हैं। इनमें लखनऊ में दो, मेरठ में तीन और अलीगढ़ के दो और बागपत का एक मरीज है। वहीं, हाल ही में ईरान से गाजियाबाद लौटा शख्स कोरोनावायरस से पॉजिटव पाया गया है। लेकिन यूपी सरकार इससे इंकार कर रही है। उसका इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। जबकि, आगरा में जूता कारोबारी परिवार के पांच सदस्यों का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है। 


आगरा के छह नहीं पांच पॉजिटिव
इटली से लौटे जूता कारोबारी परिवार के छह संदिग्ध मरीजों में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पुणे की लैब की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी। उनकी शू फैक्ट्री में काम करने वाले 50 मजदूरों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं, आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा- कोरोनावायरस से बचाव, सावधानी व जन जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग की 8 टीम बनाई गई है। सैंपल कलेक्शन के लिए जिला अस्पताल को नोडल बनाया गया है। अब तक 72 सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे जा चुके हैं। जूता कारोबारी के परिवार की देखरेख डॉक्टर रचना गुप्ता की टीम कर रही है। 


डीएम ने बताया कि एन-90 मास्क ऊंचे दामों पर बेचने की सूचना मिली है। तीन मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। यदि किसी ने अफवाह या ग्राहकों से सैनेटाइजर व मास्क के एवज में तय दाम से ज्यादा शुल्क लिया तो कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि डरें नहीं, जागरुक बनें, बच्चों को स्कूल भेजें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। 


बागपत में जयपुर से लौटे शख्स में मिले लक्षण


जयपुर से घूमकर लौटे बागपत के एक शख्स में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं। उसे गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएमओ डॉक्टर आरके टंडन ने बताया कि, युवक का सैंपल लिया गया है। उसे लखनऊ भेजा गया है। युवक जयपुर से लौटा था, जहां वह इटली से आए नागरिकों के पास रहा था। ऐसे में एहतियातन उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। हालांकि सैंपल की रिपोर्ट आने पर ही वायरस लोड होने की पुष्टि हो सकेगी। अभी तक तीन लोगों की जांच हो चुकी है। किसी में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। 


मेरठ में लिए गए तीन सैंपल


दिल्ली से लौटे तीन लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं। इनमें एक महिला व दो पुरुष हैं। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि जिन मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं, वह आगरा में संक्रमित मिले जूता कारोबारी के संपर्क में आए थे। 29 फरवरी को दिल्ली में आयोजित एक पार्टी में तीनों शामिल थे। तीनों के सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं। आज शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इससे पहले भी यहां चार लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जबकि दूसरे देशों से आए 14 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। 


अलीगढ़ में इटली के दो छात्र भर्ती


अलीगढ़ के अचल ताल व बैंक कालोनी निवासी दो युवक इटली के मिलान यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। इटली में कोरोना के मामले बढ़ने पर हाल ही में ये स्वदेश लौट आए। एसीएमओ डॉक्टर पीके शर्मा ने बताया कि, दोनों युवकों को दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। एक अन्य युवक ईरान से लौटा था, उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीनों के सैंपल गुरुवार को भेजे गए हैं। तीनों का स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने बताया कि, बीते एक माह के भीतर 22 लोग विदेशों से अलीगढ़ लौटे हैं। सभी को निगरानी में रखा गया है। 


लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध रोगी


लखनऊ में गुरुवार को अमौसी एयरपोर्ट पर एक युवक में कोरोनावायरस के संदिग्ध लक्षण मिले। जिस पर उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह अबुधाबी से लौटा था। युवक कानपुर का रहने वाला है। इससे पहले एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान मिले संदिग्ध रोगी का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। वह अयोध्या जिले का रहने वाला है।