WhatsApp पर मिल रहे हैं ये पांच कमाल फीचर्स


नई दिल्ली


मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप पर मिलने वाले लेटेस्ट अपडेट में कई फीचर्स यूजर्स को दिए गए हैं, तो वहीं कुछ को अभी बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। फेसबुक की ओनरशिप वाले इस ऐप पर यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नए फीचर्स ऐड किए गए हैं और लेटेस्ट अपडेट कई कमाल फीचर्स सभी यूजर्स के लिए लेकर आ सकता है। चैटिंग के लिए इस ऐप पर टेक्स्ट के अलावा मल्टीमीडिया का इस्तेमाल तो आप कर ही सकते हैं, साथ ही ग्रुप विडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग का विकल्प भी अब यूजर्स को मिल रहा है। 


वॉट्सऐप पर ये पांच कमाल फीचर्स मिल रहे हैं- 


1- डार्क मोड


लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉट्सऐप यूजर्स के लिए डार्क मोड ऐंड्रॉयड और iOS दोनों पर डार्क मोड रोलआउट कर दिया गया है। कई महीनों से इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही थी। डार्क मोड की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें चैटिंग के दौरान आंखों को परेशानी नहीं होती। इसके साथ ही डार्क मोड फोन के स्क्रीन से निकलने वाली लाइट को भी कम कर देता है, जिससे फोन की बैटरी भी कम खर्च होती है। यह फीचर इनेबल करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप चैट्स में जाकर थीम ऑप्शन पर टैप करना है। इसके बाद यहां दिए गए डार्क फ्रॉम लाइट, डार्क या सिस्टम वाइड ऑप्शन को सिलेक्ट करें।


2- ऐनिमेटेड स्टिकर्स


वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए ऐनिमेटेड स्टिकर्स जारी करने की तैयारी कर रहा है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का यह फीचर अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसकी टेस्टिंग ऐंड्रॉयड, आईओएस और वेब के लिए की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इन ऐनिमेटेड स्टिकर्स को मौजूदा स्टिकर्स पैक में जोड़ा जाएगा। इसके बाद बाकी चैटिंग ऐप्स की तरह वॉट्सऐप पर भी एनिमेटेड स्टिकर्स चैटिंग के दौरान भेजे जा सकेंगे। इस फीचर का सपॉर्ट ऐंड्रॉयड के अलावा iOS यूजर्स को भी मिलेगा।


3- वॉट्सऐप प्रटेक्ट बैकअप


हाल ही में मिले वॉट्सऐप अपडेट में नया प्रटेक्ट बैकअप फीचर देखने को मिला है। इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप चैट बैकअप को पासवर्ड प्रटेक्टेड किया जा सकेगा। ऐसा करने के बाद बाकी वॉट्सऐप बैकअप के कंटेंट ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि लेटेस्ट वॉट्सऐप फॉर ऐंड्रॉयड बीटा अपडेट में नया प्रटेक्ट बैकअप फीचर दिखा है। हालांकि, यह फीचर्स अभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, ऐसे में बीटा टेस्टर होने पर भी आप अभी इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।


4- लो-डेटा मोड


हाल ही में iOS यूजर्स के लिए यह अपडेट दिया गया है। इससे पहले लो-डेटा यूजेस फीचर्स वॉट्सऐप कॉलिंग के लिए लाया गया था लेकिन इसे ऐप पर इंटीग्रेट कर दिया गया है। फीचर की मदद से ऐप कम डेटा का इस्तेमाल करेगा। ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर की जानकारी दी गई है और और बताया गया है कि इस फीचर को ऑन करने के बाद ऐप सेल्युलर डेटा की मदद से फाइल्स ऑटोडाउनलोड नहीं होंगी, भले ही सेटिंग्स में ऑटोडाउनलोड का ऑप्शन इनेबल हो।

5- सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग/डिसअपियरिंग मेसेज


ऐप पर मिलने वाले इस फीचर की मदद से यूजर्स की ओर से भेजे या रिसीव किए गए मेसेज को एक सेट की गई टाइम लिमिट के बाद 'गायब' कर देगा। वॉट्सऐप अपडेट्स को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की मानें तो वॉट्सऐप अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। डिसअपियरिंग मेसेज फीचर को वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.275 में देखा गया है। वॉट्सऐप का यह फीचर सबसे पहले ग्रुप चैट्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। इस फीचर को ग्रुप एडमिन यूज कर पाएंगे और तय कर सकेंगे कि कोई मेसेज कितनी देर बार डिलीट हो जाएगा।