मुजफ्फरनगर.
क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए, सत्तार व आजाद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से 35 असलहे बरामद किये गए हैं। बरामद अवैध हथियारों में भारी मात्रा में कारतूस, अधबने हथियार और उपकरण शामिल हैं। दोनों आरोपी शाहपुर थाने इलाके स्थित तावली गांव के रहने वाले हैं।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड; दोगुने दाम में बेचते हैं अवैध हथियार
एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया- ''क्राइम ब्रांच और शाहपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया गया है। इसमें दो तस्करों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों के पास से 315 बोर के 26 तमंचे, 12 बोर के 3 मस्कट, 315 बोर के 2 मस्टक, 12 बोर का 1 तमंचा, 32 बोर का 1 तमंचा समेत भारी मात्रा में कारतूस, अधबने हथियार, और इन हथियारों को बनाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। जिले में पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस की टीम लगी है।''
एसपी ने बताया- ''पकड़े गए दोनों आरोपी का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा और जेल जा चुके हैं। यह लोग 2500 से 3000 के बीच में एक तमंचा तैयार कर उसे दोगुना दाम में बेचते हैं। इन अवैध हथियारों की सप्लाई जिले के आसपास के इलाकों में करते हैं। दरअसल, पुलिस विभाग की तरफ से होली के त्यौहार और पंचायती चुनाव को लेकर कड़ी सतर्कता बरतते हुए अवैध शराब और असलहा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है।''