उत्तर प्रदेश :आंधी-बारिश से जुड़े हादसों में 28 की मौत, मृतकों के परिजनों को 4 लाख की मदद


लखनऊ. 


उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिरने से जुड़े हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई है। यह आंकडे़ शुक्रवार शाम तक के हैं। ओले गिरने की वजह से गेहूं, चना, आलू, मटर और मसूर की 60 फीसदी फसलें बर्बाद हो गई। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है।


हादसों में कहां कितनी हुई मौत


आंधी-बारिश से जुड़े हादसों में लखीमपुर खीरी और सीतापुर में छह-छह, जौनपुर और बाराबंकी में तीन-तीन, सोनभद्र में दो और वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, चंदौली, कानपुर देहात, मिर्जापुर और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।


योगी ने 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी


सीएम योगी ने मकान और पशुधन को बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट डीएम से 48 घंटे में मांगी है। इसके साथ ही, जिलों के प्रभारी मंत्रियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कहा है।