ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 3 महीने लाइसेंस होगा जब्त


नोएडा 


ट्रैफिक नियमों को मजाक समझने वालों पर सख्ती की तैयारी की गई है। ऐसे चालकों का लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित कर जब्त किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस अगर चालान करेगी तो उनका भी डेटा रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTO) तक पहुंचेगा। वहां से ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। जिले में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।


अडिशनल रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (ARTO) अजय मिश्रा ने बताया कि रेड लाइट जंपिंग, ओवरस्पीड, ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल, नशे में वाहन चलाने और ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती की तैयारी की गई है। परिवहन विभाग की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस मौके पर ही कम से कम 3 महीने के लिए निलंबित कर जब्त किए जाएंगे। इसके साथ ही संबंधित जुर्म में चालान भी होगा। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से भी इस बारे में चर्चा की जाएगी। उनसे मांग की जाएगी कि अगर ऐसे चालान हो तो उनकी जानकारी परिवहन विभाग को भी दी जाए। वहां से मिली जानकारी के आधार पर भी 3 महीने के लिए लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे।