सोनभद्र में खदान से तीन और मजदूरों के शव निकले ,मरने वालों की संख्या हुई पांच


सोनभद्र. 


उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक खदान में शुक्रवार शाम चट्टा धसकने से हुए हादसे में रविवार सुबह तीन और मजदूरों के शव बरामद किए गए। इससे पहले शनिवार को दो मजदूरों का शव खदान से निकाला गया था। अब मरने वालों की संख्या पांच हो चुकी हैं। वहीं दो मजूदरों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनकी हालत बेहद नाजुक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रूपए देने का ऐलान किया है। प्रभारी मंत्री डा. सतीशचन्द्र द्विवेदी ने भी रविवार को अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।


घटना के बाद से मलबा हटाने का काम जारी है। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। दो दिनों के भीतर पांच शव खदान से निकाले गए। जिनकी शिनाख्त सुरेंद्र कुमार (25 वर्ष), छोटेलाल (30 वर्ष), राम प्रहलाद (30 वर्ष), गुलाब (25 वर्ष), शिवचरण (30 वर्ष) के रूप में हुई है। लोगों ने कहा- खनन क्षेत्र में लापरवाही बरती जाती है, जिससे ये हादसे होते हैं। मजदूरों का न तो श्रम कार्यालय में रजिस्ट्रेशन किया जाता है न ही उनकी सुरक्षा का इंतजाम रहता है। 


जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं। अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कुल 7 लोगों को निकाला जा चुका है। जिनमें दो को घायल अवस्था में थे, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। जबकि पांच मजदूरों का शव रेस्क्यू करके निकाला गया है। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।