सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं


गोरखपुर।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने नरसिंह भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने कुछ वक्त मंदिर की गोशाला में गुजारा। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। लेकिन त्यौहार की पवित्रतता व मर्यादा हम सभी को बनाए रखना है। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य व अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देते हैं। कहा- होली भारत की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। उन्होंने यह भी कहा- कोरोनावायरस को देखते हुए आवश्यक जागरुकता व सावधानी अवश्य बरतें।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली पर्व पर मंगलवार को शहर में निकलने वाले भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे। परंपरा है कि, नरसिंह शोभा यात्रा का नेतृत्व गोरक्षपीठाधीश्वर करते हैं। यह शोभायात्रा मंगलवार सुबह 8:30 बजे निकलेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति गीता नगर द्वारा आयोजित यह यात्रा संघ की शाखा के संपन्न होने के बाद निकाली जाएगी। गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत होली मिलन समारोह भी होगा, हालांकि इस बार मुख्यमंत्री श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक नहीं लगाएंगे।


 


पांडे हाता होलिका दहन में शामिल नहीं होंगे


सीएम होलिका दहन और होली के दिन गोरखनाथ मंदिर में ही प्रवास करेंगे। हालांकि सोमवार को पांडे हाता और गुलरिया में होलिका दहन कार्यक्रम में वह शामिल नहीं होंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के नियत से सीएम योगी ने यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी बतौर सांसद के रूप में पांडेहाता में आयोजित होलिका दहन में हमेशा शिरकत करते थे।