सैमसंग गैलेक्सी S20 और S20+ की पहली सेल कल, प्री-बुकिंग पर 15 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स


सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज की पहली सेल शनिवार, 7 मार्च को होगी। ये कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज है, जिसमें गैलेक्सी S20, S20+ और S20 अल्ट्रा शामिल हैं। इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही शुरू कर दी थी। जिन यूजर्स ने इन हैंडसेट की प्री-बुकिंग की थी उन्हें 6 मार्च से डिलीवरी की जाएगी। गैलेक्सी S20 और S20+ में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया है।


गैलेक्सी S20, S20+ के ऑफर


> इन हैंडसेट की प्री-बुकिंग पर कंपनी 15 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें गैलेक्सी बड्स+ पर 10 हजार रुपए का ऑफ मिलेगा। यानी ये बड्स 1999 रुपए में मिल जाएंगे। इसके साथ 5 हजार रुपए का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। ये ऑफर 9 मार्च तक ही वैलिड है।


> फोन को 6,166.58 रुपए महीना की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, स्टैंडर्ड EMI 3,483.38 रुपए महीना से शुरू है।


> फोन के साथ सैमसंग केयर प्लस सर्विस को 1999 रुपए में लिया जा सकता है। इस सर्विस में फोन को एक्सीडेंटल डैमेज और लिक्विड डैमेज का प्रोटेक्शन दिया जाएगा।


स्मार्टफोन की कीमतें


















गैलेक्सी S20


66,999 रुपए
गैलेक्सी S20+73,999 रुपए
गैलेक्सी S20 अल्ट्रा92,999 रुपए

गैलेक्सी S20 और S20+ की डिलीवरी 6 मार्च और S20 अल्ट्रा की डिलीवरी 24 मार्च से शुरू होगी।


सैमसंग गैलेक्सी S20 के स्पेसिफिकेशन





































डिस्प्ले6.20-इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनोस 990
रैम8GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा12+64+12+0.3 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा10 मेगापिक्सल
बैटरी4000mAh
ओएसएंड्रॉयड 10

सैमसंग गैलेक्सी S20+ के स्पेसिफिकेशन





































डिस्प्ले6.70-इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनोस 990
रैम8GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा12+64+12+0.3 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा10 मेगापिक्सल
बैटरी4500mAh
ओएसएंड्रॉयड 10