रिलायंस कैपिटल ने एचडीएफसी और एक्सिस बैंक को 5.5 करोड़ रुपए के ब्याज भुगतान पर डिफॉल्ट किया


मुंबई ।


रिलायंस कैपिटल ने कहा है कि उसने एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक द्वारा दिए गए टर्म लोन पर डिफॉल्ट किया है। कंपनी ने कहा है कि एचडीएफसी बैंक के 4.76 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक के 71 लाख रुपए के ब्याज भुगतान पर उसने डिफॉल्ट किया है लेकिन मूल धन पर कोई डिफॉल्ट नहीं है।  


कंपनी के ऊपर कुल 18,921.81 करोड़ रुपए की वित्तीय देनदारियां


रिलायंस कैपिटल ने एचडीएफसी बैंक से 523.98 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक से 100.63 करोड़ रुपए का लोन लिया है। कंपनी के ऊपर  दोनों का 641.74 करोड़ रुपए का बकाया है। इसमें 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज भी शामिल है।  स्टॉक एक्सचेंज की नोटिस के अनुसार शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कर्जों को मिलाकर कंपनी के ऊपर कुल 18,921.81 करोड़ रुपए की वित्तीय देनदारियां हैं।