प्रयागराज :कोरोनावयारस के खतरे को देखते हुए केंद्रीय कार्यालयों में 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक, 851 बेड मरीजों के लिए रिजर्व


प्रयागराज. 


कोरोनावयारस संक्रमण के खतरे को देखते हुए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे समेत कई केंद्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडडेंस पर रोक लगा दी गई है। 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडडेंस पर छूट रहेगी, इसकी बजाय अब वे रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके अलावा प्रयागराज में मौजूद अन्य केन्द्रीय कार्यालयों जैसे सीडीए पेंशन, एसएससी और सीजीएसटी में भी बॉयोमेट्रिक अटेंडडेंस पर छूट दे दी गई है।


सेंट्रल रेलवे ने खतरे को भांपते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाए


नार्थ सेन्ट्रल रेलवे ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई सुरक्षात्मक कदम उठाये हैं। रेलवे बोर्ड से अर्लट जारी होने के बाद से नॉर्थ सेंट्रल रेलवे अपने स्टेशनों पर विशेष जागरुकता अभियान चला रही है। रेलवे ने पटना, सिकंदराबाद और जम्मू में होने वाले कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। 


तीन मंडलों के अस्पताल में 851 बेड कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व


भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और यूपी सरकार की ओर से कोरोनावायरस के खतरे को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे ने अपने पांच बड़े मंडलीय अस्पताल में दस फिसदी बेड आइसोलेशन वॉर्ड में तैयार कर रिजर्व कर दिए हैं। इसमें प्रयागराज, कानपुर, टुंडला, झांसी और आगरा के मंडलीय अस्पताल शामिल हैं।  तीनों मंडलो में कुल आइसोलेशन वॉर्ड के लिए कुल 851 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व किए हैं। सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से मिल रहे दिशा-निर्देशों के तहत कोरोना से बचाव की तैयारी की जा रही है।