पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर आंवला के सरकारी स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव


बिजनौर।


संजय सक्सेना - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क 


विकासखंड नजीबाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर आंवला में विद्यालय का वार्षिकोत्सव तथा एसपीसी वर्कशॉप कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नजीबाबाद के ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार तथा संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार राणा ने किया । कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लेखिका रश्मि अग्रवाल ,मुख्य वक्ता श्रीमती अर्चना सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना, विशिष्ट अतिथियों में खंड शिक्षा अधिकारी इश्क लाल, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, आर एस एम कॉलेज धामपुर के B.Ed विभाग अध्यक्ष अनिल यादव, भाजपा नेता अरविंद विश्वकर्मा,  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप छात्र छात्राओं,उपस्थित अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित  किया । 


श्रीमती अर्चना सिंह पुलिस उपाधीक्षक नगीना ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है बच्चों को अनुशासन में रहकर शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए साथ ही जिस क्षेत्र में भी उनकी रुचि हो उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए | पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को छात्र छात्राओं को खेलकूद पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए, कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ने छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्य प्रणाली एवं क्षेत्र में हो रही सामाजिक गतिविधियों पर दृष्टि रखने के लिए खुद को जागरूक नागरिक बनाने की अपील की ।  उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट (एसपीसी) का गठन देश में सबसे पहले केरल राज्य में किया गया और अब इसके सकारात्मक परिणाम आने से भारत सरकार ने पूरे देश में लागू करने का विचार बनाया है। 


इसके तहत जनपद बिजनौर के पांच विद्यालय प्रथम चरण में चयनित किए गए हैं, जिसमें अकबरपुर आंवला भी एक विद्यालय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्काउट गाइड एवं एनसीसी शिक्षा में शामिल किया गया है, उसी प्रकार एसपीसी भी पूरे देश में लागू करके छात्रों को आत्मनिर्भर एवं पुलिस व्यवस्था से परिचित कराए जाना है।  उन्होंने सभी अभिभावकों से सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ के लिए कार्य करने का आह्वान किया।


एसपीसी की जिला नोडल अधिकारी  क्षेत्राधिकारी नगीना श्रीमती अर्चना सिंह ने  जनपद के पांचो स्कूलों के टीचर्स को पुरस्कार स्वरूप  प्रतीक चिन्ह भेंट किए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि साहित्यकार समाज सेवी रश्मि अग्रवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बेटियों को आगे बढ़ाना है उसी दिशा में यह विद्यालय निरंतर आगे बढ़ रहा है । उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा एवं स्काउट गाइड में इस विद्यालय की 16 बालिकाओं ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है ।  इसके लिए उन्होंने विद्यालय के मुख्य अध्यापक सुधीर कुमार राणा को साधुवाद प्रेषित किया । 


अपने संबोधन में वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं जिनमें सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास आधारित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण सुरक्षा आदि का सही ढंग से यदि कहीं क्रियान्वयन हो रहा है । तो वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर आंवला है जिसमें सभी प्रकार से अध्यापक और छात्र अपने अपने कार्य में पूरे मनोयोग से जुटे है । ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार ने कहा कि यहां उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं खंड शिक्षा अधिकारी को  अकबरपुर आंवला के विद्यालय को देखकर सीख लेनी चाहिए और अपने अपने विद्यालय  इसी प्रकार से  सुसज्जित एवं व्यवस्थित करके  शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का  प्रयास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि  कुछ विद्यालय बहुत खराब स्थिति में है  इसे शीघ्र अति शीघ्र  सुधार करने की आवश्यकता है । उन्होंने बीईओ नजीबाबाद से समय-समय पर विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर  सुधार करने  हेतु निर्देशित किया । 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि रश्मि अग्रवाल, मुख्य वक्ता एसपीसी की नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगीना श्रीमती अर्चना सिंह, चौधरी ईशम सिंह, ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । ग्राम प्रधान सुशील कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सभी अध्यापकों अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उपस्थित लगभग 200 अभिभावक और क्षेत्रवासियों के साथ-साथ सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।


मुख्य रूप से 10 बच्चों को स्टार ऑफ मंथ, 6 बच्चों को पावर एंजेल, 5 बच्चों को इको क्लब, दो बच्चों को एसपीसी कैडेट्स, 4 बच्चों को जनपद स्तर पर प्रतियोगिता में विजेताओं को, 4 ब्लॉक स्तर पर कला निबंध विज्ञान व गणित प्रतियोगिता में विजेता बच्चों बच्चों, 12 बेस्ट अटेंडेंस सहित कुल 46 बच्चों को सम्मानित किया गया | शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाली छात्रा गुलअफ्शा की माताजी को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया ।बच्चों ने स्काउट गाइड, कलर पार्टी, एसपीसी गीत, मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार, ढोल के साथ पीटी का प्रदर्शन, मीना क्राफ्ट का प्रदर्शन, भजन में लोकगीत प्रस्तुत करके उपस्थित सभी का मन मोह लिया । 


श्रीमती सरिता रानी सहायक अध्यापक ने विद्यालय विकास यात्रा पर आख्या प्रस्तुत की । श्रीमती शाजिया ने कला के क्षेत्र में बच्चों द्वारा विद्यालय द्वारा आयोजित अर्जित पुरस्कार पर आख्या प्रस्तुत की, नमामि गंगे कार्यक्रम पर आरुषि व आसिफा कक्षा 7 ने तथा कांवर सेवा में विद्यालय के बच्चों द्वारा किए गए सेवा कार्य पर सलोनी ने प्रेम धाम आश्रम विजिट पर नाहिद कक्षा 8 तथा विज्ञान वर्कशॉप इंदिरा बालवन बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम पर बच्चों द्वारा किए गए । प्रदर्शन में अफजल कक्षा 7 ने अपनी वार्ता प्रस्तुत की सभी वक्ताओं ने पर्यावरण के क्षेत्र में स्कूल के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में विद्यालय को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं देने का संकल्प लिया । 


सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार राणा सहित समस्त स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सुशील कुमार चौहान, गजेंद्र चौहान, अमन कुमार त्यागी ,सरिता रानी, शबाना, शकुंतला पाल ,साजिया, आलोक कुमार, सुमित कुमार, शरद कुमार, विभोर कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, मोहम्मद साजिद, कृष्ण अवतार वर्मा, मा नरेश कुमार, नागेंद्र सिंह राणा,संजीव कुमार, संदीप एडवोकेट, मा इरशाद अहमद, ब्रह्मपाल सिंह, संदीप शर्मा, निपेंद्र कुमार उर्फ सीटू आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया ।