फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए कृषकों हेतु जिला कृषि अधिकारी ने जारी किया टोल फ्री नंबर


अमेठी।


हरिकेश यादव- संवाददाता( इंडेविन टाइम्स)


भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जनपद अमेठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को फसलों को ग्राम पंचायत स्तर पर भी विमित करते हुए  संचालित कराया जा रहा है। योजना के प्रावधानों के अनुसार फसल की अवस्था में सूखा, बाढ़, ओला, भूस्खलन, चक्रवात, जलभराव से खड़ी फसल की उपज में ग्राम पंचायत स्तर पर 50% से अधिक की क्षति की स्थिति में प्रभावित क्षेत्र में सर्वेक्षण कराकर बैंकों को बीमा कंपनी द्वारा तत्कालिक सहायता के रूप में विमित राशि के 25% तक छूट प्रदान की जाती है।


ओलावृष्टि जलभराव भूस्खलन व आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से फसल की  क्षति की स्थिति में विमित कृषको को घटना के 72 घंटे के अंदर घटना की सूचना यूनिवर्सल सोमपीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002 005142 एवं बीमा कंपनियों के संयुक्त टोल फ्री नंबर 1800120909090 अथवा संबंधित बैंक शाखा जनपद के कृषि राजस्व विभाग के किसी भी स्तर के अधिकारी ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य के माध्यम से व्यक्तिगत दावा बीमा कंपनी को प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। दावा प्राप्त होने के उपरांत बीमा कंपनी द्वारा जनपद स्तर पर कृषि राजस्व एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों के संयुक्त समिति द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र में संयुक्त सर्वेक्षण किया जाता है।


संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर फसल की क्षति का आकलन कर बीमा कंपनी द्वारा कृषकों को देय क्षतिपूर्ति  का भुगतान किया जाता है ।बीमित कृषक से अनुरोध है कि जिन कृषकों को अतिवृष्टि जलभराव से नुकसान हुआ हो तो उसकी सूचना योजना के प्रावधानों के अनुसार बीमा कंपनी को निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।


इसके अतिरिक्त किसानों की सुविधा के दृष्टिगत आने वाले अवकाश के दिनों में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि अथवा कृषि विभाग के कार्मिक तहसील स्तर पर राजकीय कृषि बीज भंडारों अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना एवं तिलोई पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक उपस्थित रहकर किसानों की ओलावृष्टि अतिवृष्टि जलभराव से क्षति पूर्ति से संबंधित शिकायत अथवा सूचना घटित होने के 72 घंटे के भीतर प्राप्त करेंगे ।


अधिक जानकारी के लिए विपिन गुप्ता जिला प्रतिनिधि यूनिवर्सल सोमपीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड दूरभाष नंबर 96304 62412 ,तहसील प्रतिनिधि सुधीर (तहसील अमेठी) 9598727258, विवेक त्रिपाठी( तहसील गौरीगंज) 9919600192 ,यादवेंद्र प्रताप( तहसील मुसाफिरखाना)7651969781, आशीष कुमार( तहसील तिलोई) 8369231469 से संपर्क करें |