ऑपरेशन कायाकल्प के क्रियान्वयन की कवायद


बिजनौर।


संजय सक्सेना - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क 


मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/एडीओ पंचायत आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं जैसे ब्लैक बोर्ड, शौचालय, स्वच्छ पेयजल एवं मल्टी हैण्डवाश, भवनों की वृहद मरम्मत, विद्युतीकरण एवं उपकरण, किचन शेड का जीर्णोंद्वार एवं सुसज्जीकरण, फर्नीचर की व्यवस्था, चाहरदीवारी का गेट सहित निर्माण, विद्यालय  प्रांगण में इन्टर लाकिंग आदि का कार्य यह सभी महत्वपूर्ण कार्यों को दिये गये समयानुसार जल्द से जल्द पूरा कराना सुनिश्चित करें |


साथ ही सभी संबंधित अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत आने वाले सभी परिषदीय विद्यालयों की कमियों में सुधार करना सुनिश्चित  करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक वीपी श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त अपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/एडीओ पंचायत, व सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।