ओलों से फसल हुई बर्बाद, किसान तबाह ;पेड़ो के गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध

अमेठी ।


हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)


खबर अमेठी जिले के भादर एवं भेंटुवा ब्लाक की है जहां पर कल रात हुई भारी बरसात से बड़े-बड़े ओले पड़े जिससे फसल पूरी तरह से तबाह हो गई ।ऐसे में गरीब किसानों की फसल की भरपाई कैसे हो पाएगी जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई  कैसे होगी ।



(फोटो- बरसात के बाद जमी बर्फ व ओले)


इस बारे में राजस्व विभाग का लचर रवैया किसानों के फसल भरपाई के लिए आड़े आ रहा है ।राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल का मानना है कि जिन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है। उनके लिए अभी तक राजस्व विभाग से कोई आदेश नहीं आया है जिससे वह बारिश से हुई बर्बाद फसलों की भरपाई के लिए आख्या अपने उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर किसानों को प्राकृतिक आपदा से थोड़ी बहुत राहत दिला सके।हालाँकि किसान फसल बीमा से आच्छादित किसान बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए परेशान हैं।



(फोटो -ओला गिरने के बाद बर्बाद  हुई गेहूं की फसल का)


आज दोपहर में भी भारी बरसात हुए जिसमें बर्फ के बड़े बड़े ओले पड़े ।इस बरसात में जगह-जगह शीशम के पेड़ गिर पड़े। रास्ता पूरी तरह सेअवरुद्ध  हो गया ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ों को काटकर हटाया गया जिससे रास्ता का संचालन शुरू हो गया है । इस बर्फबारी से भादर ब्लाक के  कुरंग ,नरबहनपुर, अग्रेसर, दुल्हिनपुर , रामगंज, भागीपुर, त्रिशुंडी, छीड़ा, आलमपुर सहित दर्जनों गांव के किसान प्रभावित हुए उनकी फसलें नष्ट हो गई। जबकि भेंटुवा ब्लॉक के टिकरी ,बंदोइया, थौरा, मनिराम पुर, घुरहा,,पीपरपुर, नौगिरवा के भी अनेको गांव भी ओले की चपेट में आ गए इस बर्फबारी से किसानों की करोड़ो की  फसल बर्बाद हो गयी।