अमेठी।
हरिकेश यादव- संवाददाता( इंडेविन टाइम्स)
(फोटो -अनीश राजा का स्वागत करते सपा नेता सूबेदार यादव और मुकेश यादव )
लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सुल्तानपुर जा रहे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा का भव्य स्वागत व अभिनंदन राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अमेठी बॉर्डर गौरीगंज में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सपा नेता मुकेश यादव व सूबेदार यादव सम्राट ने प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा को बधाइयां दी ।इस अवसर पर विपिन यादव , वकील खान, सूरज यादव,प्रदुम्न , समीर सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।