लखनऊ।
मुकेश कुमार
जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है । खासकर बेमौसम बारिश किसानों की चिन्ता की वजह बनी हुई है । शुक्रवार रात भी हुई बेमौसम बारिश से जहां ठंड बढ़ गई । वहीं सरसों व आलू के किसानों को एक बार फिर इस बारिश ने संकट में डाल दिया है । जहां खेतों में सरसों की फसल को बारिश गिरा रही है । वहीं खुदे पड़े आलू भी इस बारिश में सड़ने की आशंका बनी हुई है ।
शुक्रवार दिन में मौसम बिगड़ा रहा जबकि रात में अचानक आसमान में बादल घिर आए और बूंदाबांदी शुरू हो गई । तकरीबन दो घंटे तक बारिश के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया । तीसरे दिन शनिवार सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे । यह देख लोग बारिश की आशंका ही बनी है ।
मौसम विभाग की मानें तो 8 मार्च को तेज बारिश की संभावना है । जानकारों की यह बात सही साबित हुई तो गेहूं , सरसो समेत आलू के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा ।