महिला टी-20 वर्ल्ड कप / भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द, टीम इंडिया पहली बार फाइनल में


महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया है। भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंच गई है। आईसीसी के नियमानुसार- मैच रद्द होने पर भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप रहने के कारण फाइनल में पहुंची। ग्रुप-ए में भारत सभी 4 मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था। जबकि इंग्लैंड ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर थी। इंग्लैंड टीम ने पिछली बार सेमीफाइनल में भारत को हराया था। हालांकि उसे फाइनल ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी। मैच रद्द होने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने निराशा जाहिर की। कहा- सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे होना चाहिए। 


एक ही दिन दोनों सेमीफाइनल


दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दोपहर 1.30 बजे से इसी मैदान पर खेला जाना है। यदि यह भी रद्द होता है, तो नियम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसी स्थिति में 8 मार्च को मेलबर्न में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया। रिजर्व-डे सिर्फ फाइनल के लिए रखा गया है।


टीम इंडिया पहला फाइनल खेलेगी


अब तक 6 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। भारतीय टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।


मैच रद्द होने से दोनों कप्तान निराश


कप्तान हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल रद्द होने पर निराशा जाहिर की। कहा, “मौसम की वजह से मैच रद्द होने से निराशा हुई। लेकिन, नियमों का पालन तो जरूरी है। मुझे लगता है कि भविष्य में सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे होना चाहिए। हमें शुरू से पता था कि ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतना होगा। अगर हम एक भी मैच गंवा देते तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाते। इसका श्रेय टीम को जाता है। शेफाली और स्मृति ने अच्छी शुरुआत दी। उम्मीद है वो फाइनल में भी यही फॉर्म दोहराएंगी। अच्छी शुरुआत मिलना जरूरी है। सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी करना मुश्किल होता है। मैं मानती हूं कि मैं और मंधाना बहुत अच्छा नहीं खेल पाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने बेहतर जिम्मेदारी निभाई। हम पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं। वहां भी हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे।”