महिला काव्य मंच के स्थापना दिवस पर महिलाओं का सम्मान


संजय सक्सेना - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क


बिजनौर


महिला काव्य मंच नजीबाबाद की ओर से संस्थापिका मंजू जौहरी के आवास पर काव्य मंच के स्थापना दिवस व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शशिकला राजपूत ने किया। प्रतिभा मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस मौके पर महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सुमन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नीमा शर्मा ने रचना पेश करते हुए कहा-'कहां गया वो हुड़दंग ', मीनाक्षी गांधी ने कहा - 'यह संतों का प्रेमनगर है संभलकर आना जी'। प्रतिभा मिश्रा- 'री मैं तो प्रेम दीवानी मेरो दर्द न जाने कोए'। सुमन वर्मा-'आजा बैरी करे प्रतीक्षा प्रेम भरी ये भोर'। मुख्य अतिथि ने सुनाया - 'शाखों से टूट जाएं ,वो पत्ते नहीं है हम' सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डाॅ0 मंजू जौहरी की रचना-'भुलाकर गिले शिक्वे मिल जाओ होली में ' सुनाई। अध्यक्षा मंजू जौहरी मधुर ने अपने अध्यक्षीय भााण में सभी का अभिनंदन करते हुए उपहार भेंट किये। 
कार्यक्रम में मोना कर्णवाल, रचना, मनीता चैधरीी, लवली वर्मा अग्रवाल, नेहा शर्माा, रेणु शर्मा ,अन्नू शर्मा अयया विनीत आदि मौजूद रहे