मुकेश कुमार- इंडेविन टाइम्स
अतरौली- हरदोई
अतरौली थाना क्षेत्र के पवायां पंचायत में बने गौशाला से निकला हुआ सांड़ लोगों के लिए बना मुसीबत पवायां क्षेत्र में एक भारी-भरकम सांड़ गौशाला से छोड़ा गया यह सब वहाँ के अधिकारियों के नजर अंदाज की वजह से हो रहा है ।आपको बता दें कि गौशाला में बंद जानवरों के बीच से निकला था 3 सांडों को अब तक जान से मार चुका है और 1 सांड़ को उसने तालाब में डुबो डुबोकर मार डाला इस होली के पर्व के अवसर पर लोगों में सांड को लेकर अफरा तफरी मची हुई है लोग इधर-उधर निकलने से भी कतरा रहे हैं ।
अतः यहां के भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष वीर प्रकाश सिंह वीरू ने आला अधिकारियों से गुहार लगाई है कि सांड को पकड़वा कर उसका कुछ बंदोबस्त करें ताकि किसानों की सुरक्षा हो सके।