डेढ़ घंटा देर से पहुंचे डीडीओ ने कहा- यहां जनता से अधिक अधिकारी, कर्मचारी क्यों?


माल -लखनऊ


मुकेश कुमार 


विकास खण्ड माल की ग्राम पंचायत मुड़ियारा के मजरे महिमाखेड़ा में भी प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 18 विभागों के अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका निदान करने का निर्देश जिला विकास अधिकारी ने दिया।


मुड़ियारा में जिला विकास अधिकारी डी.के. दोहरे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 49 मामले पंजीकृत किए गए, जिनमें से 21 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर सरिता, ममता और रामदुलारी ने आवास की मांग करते हुए कहा कि उनके कच्चे मकान हैं, जिनकी हालत ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने एक नाले की सफाई कराने की मांग की जिसको मनरेगा से कराने का आश्वासन दिया गया।


इसके अलावा डीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पानी भर जाने को गंभीरता से लेते हुए उसमें मिट्टी पटाई का निर्देश दिया। डेढ़ घंटा देर से पहुंचे डीडीओ ने कहा कि यहां जनता से अधिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हैं। इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं। उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह, तहसीलदार निखिल शुक्ला, डीसी मनरेगा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत डी.पी.सिंह, एडीओ कोआपरेटिव, एसडीओ विद्युत मलिहाबाद दुर्गेश जायसवाल सहित विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित।