डा. लोकेश प्रजापति का नजीबाबाद में हुआ भव्य स्वागत


संजय सक्सेना - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क


बिजनौर | 


नजीबाबाद में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार में राज्य मंत्री डॉ. लोकेश प्रजापति का लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. इस अवसर पर डा. लोकेश प्रजापति ने कहा कि मार्च 2019 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया यह आयोग अब स्वतंत्र इकाई के रूप में कार्य कर रहा है |


आयोग देश के लगभग 16 राज्यों में दौरा कर चुका है इन राज्यों में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर समीक्षा बैठक की गई और भारत सरकार के शासनादेश 1993 के आदेशानुसार पूरे देश में 27% आरक्षण पिछड़ों को दिया गया था. उसको पूरे देश में लागू कराया जा रहा है किसी कारण से जहां लागू नहीं था वहां लागू कराने के लिए चाहे वह नौकरियों में हो या शिक्षा के क्षेत्र में हो राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग उसे लागू कराने के लिए कटिबद्ध है और इस कार्य को हम जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं.


अभी केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश में पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया जाता था. आयोग ने 27% आरक्षण को इन विद्यालयों में लागू करा दिया है, साथ ही देश में कार्यरत संचालित 23 विधि  विश्वविद्यालयों में पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को प्रवेश में 27% आरक्षण दिलाया जाना सुनिश्चित करा दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर चलने वाली सरकार है, जिसमें पिछड़े वर्ग के नागरिकों को उनके अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता है. इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, पिछडा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष निकुल आर्य, सदस्य जिला पंचायत यशवीर सिंह सहरावत, भाजपा नेता अरविंद विश्वकर्मा, शोभित मित्तल, रणवीर सिंह निराला, हिमांशु तायल, प्रफुल्ल वशिष्ठ, राजकुमार वर्मा बिजनौर, वैभव सर्राफ आदि ने केंद्रीय मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया.