भ्रष्टाचार के दलदल में डूब गया जौंरिया गांव का विकास


मुकेश कुमार - इंडेविन टाइम्स


मलिहाबाद -लखनऊ


राजधानी लखनऊ में पंचायतों में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे है। स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से लगातार प्रधान सचिव मिलकर धन गबन के उद्देश्य से विकास कार्यों का पलीता लगा रहे है । विकास कार्य में धांधली से जुड़ा मामला लखनऊ के मलिहाबाद ब्लॉक के जौंरिया ग्राम का है वहां ग्राम प्रधान शासन की मंशा को भी ठेंगा दिखा रहे है।


जनता द्वारा दिए गए आरोपों व शिकायती पत्रों में आरोप है -कि जिनके पास भूमि तक नहीं है वहीं उनके पास ना तो शौचालय दिया गया और ना ही आवास दिया गया। जौंरिया ग्राम पंचायत में शौचालय बजबजाती नालियां वृद्धा पेंशन आदि के मामलों की भरमार है । पीड़ित जनता ने यह भी बताया कि जौंरिया ग्राम  प्रधान वीरेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के नेता हैं परंतु भ्रष्टाचार के मामले में जौंरिया ग्राम को प्राथमिकता हासिल है।



गांव में कच्चे मकान व खुले आसमान के नीचे शौंच करने को मजबूर बेटियां विकास कार्यों की झूठी इंतेजामत में दम तोड़ रही है। कहने को तो प्रधान जनता के सेवक हैं परंतु हकीकत कुछ और ही है पूरी जौंरिया पंचायत को विकास कार्यों का ग्रहण लग गया है।  शौचालय आवास व गंदगी से पटी नालियों का यह हाल है, स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ाती ग्राम पंचायत जौंरिया आखिरकार दोषी प्रधान पर कार्रवाई कब होगी चारागाह खलिहान ग्राम समाज की भूमि में प्रधान ने कब्जा कर रखा है