भाजपा के नौ राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित

संजय सक्सेना - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क


नई दिल्ली।


भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रसाद नड्ढा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी सहित चुनाव समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।


बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देश के 9 राज्यों में भाजपा के राज्यसभा चुनाव हेतु 9 प्रत्याशियो के नामों की घोषणा की गई।इसमे असम से भुवनेश्वर कालिता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज, गुजरात से रमिला बेन, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसंबा, मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयना राजे भोंसले, राजस्थान से राजेन्द्र गहलोत को राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में घोषणा की गई।