बैंक से ग्राहकों को और अधिक बेहतर सुविधा देने का आह्वान


बिजनौर।


संजय सक्सेना - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क


दि अर्बन को-ऑपरेटिवबैंक नजीबाबाद की नई शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी कपिल सर्राफ ने फीता काट कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बैंक की मुख्य बाजार में शाखा खुलने से आम आदमी को बैकिंग सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि नई शाखा खुलने से बैंक में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। 


सोमवार को स्टेशन मार्ग स्थित सुराही बाजार में दि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के उद्घाटन मौके पर उन्होंने बैंक के उज्जवल भविष्य के लिए समस्त स्टाफ से मेहनत करने की बात कहते हुए अपने ग्राहकों को सुविधा देकर संतुष्ट करने की सलाह दी। साथ ही बैंक की विेशेष सुविधाओं के बारे में विषय में बताया। बैंक के डायरेक्टर ने लोगों से बैंक में अपने खाते खुलवाकर बैंक की विशेष योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।


उन्होंने बैंक ग्राहकों को बैंक संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। कहा कि बैंक की नई शाखा खुलने से बैंक ग्राहकों को बेहद फायदा होगा। इस मौके पर बैंक के सचिव शंकर लाल, राजन टंडन गोल्डी, रविंद्र, कमल कुमार, पंकज अग्रवाल, विपिन महिंद्रा, मुकेश अग्रवाल, राजीव मेहरा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बैंक में कार्यरत वितेश चन्द्रा का सहयोग रहा।