बहुजन क्रांति मोर्चा के शिवकुमार विश्वकर्मा ने एसडीएम अमेठी को सौंपा ज्ञापन

अमेठी ।


हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)


समाजवादी पार्टी और बहुजन क्रांति मोर्चा के साथियो ने उपजिलाधिकारी अमेठी के माध्यम से राष्ट्रपति को भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन के अनुसार भाजपा सरकार एनसीआर एनपीआर सीएए जैसे जन विरोधी कानूनों को लागू कर भारत की प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब कर रही है। इस जन विरोधी कानून को तुरंत असंवैधानिक घोषित किया जाए।



(फोटो - अमेठी एस डी एम को ज्ञापन सौंपते शिव कुमार विश्वकर्मा)


ओबीसी की जाति आधारित गिनती को रोकने, नई पेंशन योजना एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना  बहाल करने ,अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में सरकारी कंपनियों को औने पौने दाम पर उद्योगपतियों के हाथों में बेचने के विरोध मे, आदिवासियों को हिंदू बनाने के संयंत्र के विरोध में ,आदिवासियों के सरना धर्म को मान्यता ना देने के केंद्र सरकार के विरोध में एवं संविधान की पांचवी और छठी अनुसूची खत्म करने के विरोध में कई बिंदुओं पर संबोधित  ज्ञापन प्रभावी कार्यवाही के लिए दिया।इस दौरान सूबेदार यादव सम्राट ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब जनमानस को मूर्ख बनाना बंद करे तथा किसानों के हित के लिए काम करें।इस अवसर पर सूबेदार यादव  सपा नेता, शिवकुमार विश्वकर्मा( मंडल अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा) ,राम धीरज, विजय श्याम यादव, इबरार अहमद, बुद्धा कुमारी सहित  अन्य साथी मौजूद रहे।