अमेठी।
हरिकेश यादव -संवाददाता( इंडेविन टाइम्स)
कल शाम हुई भारी बरसात व बर्फबारी से किसानों की फसल चौपट हो गई। इस बरसात से सरसों ,मटर, तिल्ली, व गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है ।अभी तक किसान आवारा पशुओं से परेशान थे जो किसानों की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे। उम्मीद की जा रही थी कुछ ना कुछ फसल किसानों के घर पहुंच जाएगी लेकिन उनकी आशाओं पर बेमौसम हुई इस बरसात में पानी फेर दिया। इस भारी बारिश से किसानों की लागत मूल्य भी निकलना मुश्किल हो जाएगा ।अब ऐसे समय में गरीब किसानों के परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। इससे किसान पूरी तरह से चिंतित और परेशान नजर आ रहे है ।यद्यपि प्रदेश की योगी सरकार ने फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए राजस्व विभाग को आदेशित कर दिया गया है ,कि किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा करके उचित सहायता राशि प्रदान की जाए। हमेशा से विवादों में रहने वाला राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल जो जाति ,आय ,निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर गरीबों से अवैध धन वसूली करते हैं ।क्या वह इस बार मुख्यमंत्री के आदेशों का भ्रष्टाचार मुक्त पालन करेंगे अथवा हमेशा की तरह असिंचित भूमि को कृषि योग्य भूमि दिखाकर बड़े किसानों को फायदा पहुंचाने का कार्य करेंगे ।यह गरीब जनता के सामने एक यक्ष प्रश्न जैसा है जिस के निवारण के लिए क्या राजस्व विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आएगा कि नही।