अंबेडकरनगर.
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में रविवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला जैतपुर थाना इलाके का है। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जिले की सीमा को सील करवा दिया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। मामले में मृतक के बेटे ने अपनी मां के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
सीमा सील पर नहीं पकड़ में आए बदमाश
जैतपुर थाना के मुस्तफाबाद निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र नाथ गुप्ता पुत्र शोभालाल गुप्ता रविवार अपने नेवादा स्थित दुकान से दोपहर बाद साइकिल से घर लौट रहे थे। वह रौदा मोड़ के पास पहुंचे थे कि अज्ञात दो बाइक सवार बदमाशों ने जितेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पंहुचे, तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए।
मृतक के बेटे ने अपनी मां पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक जितेंद्र गुप्ता के पुत्र ने अपनी मां ममता और उसके प्रेमी जौनपुर जनपद के इकडल्ला थाना इलाके के निवासी अरुण गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। मौके पर पंहुचे एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि, मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।