वेलिंगटन टेस्ट :तीसरे दिन भारत का दूसरी पारी में स्कोर 144/4, न्यूजीलैंड को 39 रन की बढ़त


भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में अपनी दूसरी पारी में रविवार को 4 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे (25) और हनुमा विहारी (15) नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने तीसरे दिन ही 348 का बड़ा स्कोर बनाया। इस लिहाज से भारतीय टीम अब भी कीवी टीम से 39 रन पीछे है। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए।


बोल्ट ने पृथ्वी शॉ को 14, चेतेश्वर पुजारा को 11 और विराट कोहली को 19 रन पर आउट किया। पहले विकेट के तौर पर पृथ्वी को टॉम लाथम ने कैच आउट किया। जबकि, पुजारा बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। कोहली का कैच विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने लिया। एक अन्य विकेट टिम साउदी ने लिया। उन्होंने अपनी गेंद पर मयंक को वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया।


स्कोरकार्ड: भारत दूसरी पारी






















































खिलाड़ीरनगेंद4s6s
पृथ्वी शॉ कै. लाथम बो. बोल्ट143020
मयंक अग्रवाल कै. वाटलिंग बो. साउदी589971
चेतेश्वर पुजारा बोल्ड बो. बोल्ट118100
विराट कोहली कै. वाटलिंग बो. बोल्ट194330
अजिंक्य रहाणे नाबाद256740
हनुमा विहारी नाबाद157020

रन: 144/4, ओवर: 65, एक्स्ट्रा: 2.


विकेट पतन: 27/1, 78/2, 96/3, 113/4.


गेंदबाजी: टिम साउदी: 15-5-41-1, ट्रेंट बोल्ट: 16-6-27-3, कॉलिन डी ग्रैंडहोम: 14-5-25-0, काइल जैमिसन: 17-7-33-0, एजाज पटेल: 3-0-18-0.