टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, टेलर के बाद विलियम्सन भी आउट


भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी में हेनरी निकोल्स और बीजे वाटलिंग क्रीज पर हैं। कप्तान केन विलियम्सन 89 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शमी की गेंद पर उनका कैच रविंद्र जडेजा ने लिया। उन्होंने रॉस टेलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की थी।


इशांत ने ही भारतीय टीम को शुरुआती 3 सफलता दिलाईं। उन्होंने पहले टॉम लाथम (11 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद टॉम ब्लेंडल (30 रन) को क्लीन बोल्ड किया।


टेलर 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी खिलाड़ी
रॉस टेलर अपने 100वें मैच में 44 रन बनाकर आउट हुए। इशांत शर्मा की गेंद पर उनका कैच चेतेश्वर पुजारा ने लिया। टेलर के मैदान में आते और जाते समय दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। वे 100 टेस्ट खेलने वाले चौथे कीवी खिलाड़ी हैं। इनसे पहले अपने 100वें मैच में स्टीफन फ्लेमिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका खिलाफ सेंचुरियन में 0 और 4 रन बनाए थे। डेनियल विटोरी ने 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 41 रन बनाए थे। वहीं, ब्रेंडन मैक्कुलम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंगटन में ही 0 और 10 रन की पारी खेली थी।